28 जुलाई को श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उपलक्ष्य पर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

0
80
Oplus_131072

कानपुर। श्री रामलला आरोग्य धाम हॉस्पिटल कानपुर स्थित रावतपुर गांव में आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पर कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल संचालन समिति की सचिव नीतू सिंह ने बताया कि केशव माधव सेवा न्यास द्वारा श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल रावतपुर गांव में निर्माणाधीन है,जहाँ पर जनमानस को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें न्यूनतम दरों पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 28 जुलाई को ओपीडी का विस्तार एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ.उमेश पालीवाल ने बताया कि हॉस्पिटल आम जनमानस तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। 28 जुलाई रविवार को ओ.पी.डी सेवाओं से आम जन को लाभान्वित करने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है,जिसमें विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को नि:शुल्क परामर्श और उपचार भी प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ ही हॉस्पिटल में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन भी शुरू हो जाएगा,जिसमें आधुनिक सी टी स्कैन,अल्ट्रासाउंड,डिजिटल एक्स-रे एवं पैथोलॉजी की जाँचों का लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल संचालन समिति के सदस्य डॉ.अमित सिंह गौर ने बताया कि 29 जुलाई से निरंतर ओ.पी.डी और डायग्नोस्टिक सेवायें सप्ताह में छ: दिन प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक सोमवार से शनिवार तक प्रारम्भ हो जाएंगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here