फतेहपुर।बारिश के मौसम में आमजन को संचारी रोगों से बचाए जाने के लिए संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें नगर पालिका परिषद की अहम भूमिका होती है लेकिन पालिका के ही सफाई कर्मचारी अभियान को पलीता लगाने में जुटे हैं। इसकी जीती जागती मिसाल शहर के कलक्टरगंज वार्ड में देखी जा सकती हैं। या यूं कहा जाए कि बीजेपी के सभासद वार्ड की सफाई करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नालियों व गलियों की सफाई करने में वार्डवासियों को स्वयं उतरना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग के कर्मचारियों पर शहर की नालियों व सड़कों को साफ-सुथरा करने की जिम्मेदारी है, लेकिन इस जिम्मेदारी पर सफाई कर्मचारी कितना खरा उतर रहे हैं। इसको जानने के लिए शहर के कलक्टरगंज वार्ड जा सकते हैं। इस वार्ड के सभासद बीजेपी के श्यामू जायसवाल हैं। जब से यह सभासदी का चुनाव जीते हैं तब
कलक्टरगंज वार्ड में घर के बाहर नाली साफ करता बाशिंदा।
से वार्ड के हालात और बद से बदतर हो गए हैं। नालियां जगह-जगह बजबजा रही हैं और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों को जब यह गंदगी रास नहीं आती तो वह स्वयं ही नालियों व सड़कों की सफाई के लिए उतर पड़ते हैं। ऐसा ही एक नजारा गुरूवार को देखने को मिला। एक बाशिंदा अपने घर के सामने की नाली स्वयं ही साफ कर रहा था। जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होने बताया कि कई दिनों से वार्ड में सफाई कर्मचारी नहीं आए हैं। जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। नालियों में जमा सिल्ट व गंदगी के कारण दुर्गन्ध उठ रही है। इस दुर्गन्ध से छुटकारा पाने के लिए ही उन्होने स्वयं नाली सफाई करने की ठानी है। उन्होने कहा कि वार्ड के सभासद से कई बार सफाई करवाने की बात की गई लेकिन वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। उन्होने कहा कि सरकार एक ओर आमजन को संचारी रोगों से बचाव के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर पालिका के सफाई कर्मचारी ही इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। अगर ऐसे ही हालात रहे तो वार्ड में वायरल फीवर समेत अन्य बीमारियां जन्म ले सकती है। जिसके जिम्मेदार पालिका के सफाई कर्मचारी व स्थानीय सभासद होंगे।