एआरटीओ कार्यालय पहुंची डीएम, कर्मचारियों को लगाई फटकार,बिचौलियों से दूर रहने की दी हिदायत, दुकानें बंद कर दलाल हुए फरार

0
49
Oplus_131072

फतेहपुर।एआरटीओ ऑफिस में दलाल और बाहरी व्यक्तियों से काम कराए जाने की आ रही शिकायतों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को डीएम सी. इंदुमती अचानक एआरटीओ कार्यालय जा पहुंची। जहां उन्होंने विधिवत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एआरटीओ को कड़ी चेतावनी देते कहा कि किसी भी हालत में बिचौलियों के माध्यम से कार्य न किए जाएं। साथ ही पटल में कोई भी बाहरी व्यक्ति काम करते नहीं मिलना चाहिए। डीएम के निरीक्षण की खबर मिलते ही दलालों ने दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गए।

जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम, कार्यालय के पटल सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर के आसपास अवैध दुकानों एवं दलालों का मामला संज्ञान में आने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को तत्काल निर्देशित किया कि बिचौलियों के माध्यम से कोई भी कार्य न हो, जिससे आम जन मानस का कार्य सुगमता से हो। किसी भी पटल पर प्राइवेट लोगों से कार्य न कराया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, प्रवर्तन सहित संबंधित उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान एआरटीओ को हिदायत देतीं डीएम सी. इन्दुमती।

दुकानों की जांच कर मांगी रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया किया कि कार्यालय परिसर के आसपास जितनी भी दुकाने संचालित है, उनकी गम्भीरता के साथ जांच कराएं। स्पष्ट किया कि जांच कराते हुए तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं, उनका सूचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण हो।

नये रिकार्ड रूम के लिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम को रिकॉर्ड रूम में पर्याप्त जगह न पाए पर उन्होंने नया रिकॉर्ड रूम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए संबंधित रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का परमिट, रजिस्ट्रेशन, वाहनों का फिटनेस, बीमा आदि का कार्य समय से किया जाए।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here