हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल: सावन के पवित्र महीने पर 51 हजार टैटू बनाए जाएंगे निःशुल्क

0
45
Oplus_131072

कानपुर। में फिर एक बार फिर दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल।एक्सपोज्ड टैटू रिमूवल ट्रेनिंग के ओनर फराज जावेद ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मुझको बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि पूर्व की भाँति भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर हम लोगों ने जय श्री राम के 51 हजार नि:शुल्क टैटू बनाए थे जिसे पूरे देश से बहुत प्यार वह सम्मान भी मिला। जिसका मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ, ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी 22 जुलाई से सावन के पवित्र महीने पर 51 हजार फ्री टैटू जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ है पूरे सावन के महीने में निःशुल्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा भगवान शिव के टैटू पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

इस संकल्प के माध्यम से कानपुर की ओर से पूरे देशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए सभी को आमंत्रित भी करता हूँ। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखते हुए समाज में यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि हम सब भाई हमेशा एक साथ मिलकर रहें हर मजहब जोड़ना सिखाता है तोड़ना नहीं।
अपनी संस्था एवं कला के माध्यम से समाज द्वारा हिंदू मुस्लिम को एक कर नफरत को खत्म करना है। एक मुसलमान होने के नाते यह मेरा सौभाग्य होगा कि रमजान की तरह सावन के इस पवित्र महीने में कुछ योगदान कर सकूं वह भी बिना किसी शुल्क लिए। नवीन मार्केट स्थित शॉप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा ले जिसका समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। वही प्रेस वार्ता करके फराज जावेद ने बताया कि मेरी सोच को मेरे संकल्प के जरिए पूरे देश तक पहुंचाया जाए जिससे आपस में मोहब्बत की लहर चले और गंगा जमुना तहजीब कायम हो ऐसी पवित्र मुहिम के जरिए हमारे शहर कानपुर का नाम पूरे भारत में रोशन हुआ है आप समस्त पत्रकार बंधुओ का मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस अच्छे संदेश को दिल खोलकर कवरेज करके मेरा अभिनंदन किया है। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल एक्सपोज टैटू के ओनर फराज जावेद के ऑनर के द्वारा किया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here