उन्नाव ।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकपीर नगर निवासिनी एक विधवा महिला के घर से पांच दिन पूर्व गाव के ही तीन भाइयों ने अपने बहन-बहनोई के जरिए करीब 65 लाख रुपए कीमत का सोना-चांदी चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक चोर को कोतवाली बुलाया और चोरी का माल बरामद करने के बजाए उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने की मांग उठाई है।
ग्राम चकपीर नगर निवासिनी विधवा प्रेमा पत्नी स्वर्गीय राजकुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर के अनुसार बीती 20 जुलाई को सुबह 3 बजे गांव के ही रंजीत, मुकेश व दिनेश ने अपनी बहन कांती और बहनोई अच्छेलाल के जरिए उसके घर में रखा कुल 600 ग्राम सोना और 18 किलोग्राम चांदी कीमत करीब 65 लाख रुपए चोरी कर ली थी। घटना के बाबत शिकायती पत्र देने पर कोतवाली पुलिस ने चोरी में शामिल रंजीत को थाने पर बुलाया। किंतु पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के बजाए उसे छोड़ दिया। तब से सभी चोर उसे जान से मार डालने और गांव से भगा देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच के साथ ही चोरी के असली गुनाहगारों का पर्दाफाश करने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।