संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के सूखापुर गांव निवासी बिटोला उम्र लगभग 60वर्ष बुधवार को दोपहर घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्साई महिला ने घर के भीतर कमरे में रखी गेहूं की बोरी में लगी हुई सल्फास की गोलियां महिला ने निकालकर खा लिया वृद्धा की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन एंबुलेंस की मदद से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्धा का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार्यवाहक सजेती थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी,घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।