घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के बदले सिमनापुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामदास निषाद देर रात घर पर अपनी पत्नी रामवती के साथ घर में थे, तभी मंगलवार शाम 8 बजे खाना खाने को लेकर दोनों के बीच बाद विवाद हो गया। जिससे नाराज पति ने घर से बाहर निकलकर गांव के किनारे स्थित घर से लगभग सौ मीटर दूर स्थित सूखे कुएं में कूद गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला तब तक रामदास की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक रामदास के पांच बेटियां एक बेटा है जिसमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है।सजेती थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के शव को पी एम के लिए भेजा गया है।
