उन्नाव।एक महिला के पति की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद उसके बैंक खाते में आई सरकारी धनराशि में से जेठ आदि द्वारा जालसाजी कर लाखों रूपये आहरित कर लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव कमलापुर निवासी रेखा पत्नी अखिलेश ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके पति अखिलेश की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान दुर्घटना बीमा के तहत सरकार द्वारा उसके बैंक खाते में 5 लाख रूपये भेजे गए थे। बैंक के कागजात उसके जेठ के पास है। वह अपने हस्ताक्षर बनाने के अलावा पढ़ना लिखना नहीं जानती है। इसी का फायदा उठाकर उसके जेठ ,सास, व ननद ने मिलकर जालसाजी कर ली और किसी तरह उसे हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए। इसके अलावा सूरज नाम के व्यक्ति ने भी उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की जानकारी होने पर उसने रुपए निकालने के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने गाली गलौज कर उसे जानमाल की धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जेठ आदि परिवारकी जन उसकी हत्या कर उसके हिस्से की जमीन व मकान हड़पना चाहते है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।