उन्नाव।उत्तर प्रदेश कुएं में गिरी बकरी को बचाने के चक्कर में कुएं में उतरे दो युवक बेहोश हो गए। किसी तरह उनको कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। रिपोर्ट के अनुसार मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव का बताया गया है। यहां के रहने वाले धनीराम की बकरी घर कुएं में गिर गई थी, कुआ काफी समय से सूखा पड़ा था।जब इस बारे में धनीराम के बेटे सुनील को जानकारी हुई तो वह रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया। कुएं में विषैली गैस होने की वजह से सुनील बेहोश हो गया। जब काफी देर के बाद वह नहीं निकला तो उसे बचाने के लिए बगल का रहने वाला बबलू नामक युवक कुएं में उतारा तो वह भी बेहोश हो गया।दोनों जब बाहर नहीं निकले तो इस मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना फायर ब्रिगेड को बुलाया गया,इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।