फतेहपुर।शहर के मुराइनटोला पावर हाउस में गाज गिरने से धड़ाम हुआ 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर तीसरे दिन आ जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। करीब छह फीडरों के हजारों उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में जहां उनका दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई वहीं पेयजल के लिए भी लोगों को इधर उधर भटकना पड़ा। उधर विभाग का दावा रहा कि ट्रांसफार्मर लग चुका है, प्रक्रिया पूरी की जा रही है। संभावना है कि सोमवार की रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति पहले जैसी समुचित मिलने लगेगी।
आकाशीय बिजली गिरने से मुराइनटोला स्थित पावर हाउस का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने के तीसरे दिन ट्रांसफार्मर तो आ गया लेकिन उसको लगाने की प्रक्रिया में वैकल्पिक के रूप में प्रति फीडर दो-दो घंटे की दी जाने वाली आपूर्ति भी ठप कर दी गई। जिससे सभी फीडरों से जुड़े उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में सुबह नौ बजे से रात तक उबलने को मजबूर हुए। विभाग के एसडीओ एमएम सिद्दीकी ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, उसमे तेल डाल कर रीचार्ज किया जा रहा है। रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के प्रयास में टीम लगी हुई हैं।
मुराइनटोला पावर हाउस में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर बदलते कर्मचारी।
अधीक्षण अभियंता विद्युत से मिलेगा भाकिमो
भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों के पंखा, कूलर न चलने की वजह से बच्चे, युवा, बूढ़े लोग बीमार हो रहे हैं। किसानों को धान रोपाई के लिए सिंचाई हेतु विद्युत न मिलने समरसेबुल बंद हैं। जिससे किसान की धान रोपाई प्रभावित हो रही है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल 23 जुलाई को अधीक्षण अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपेगा। उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जाएगा।
मुख्य अभियंता से मिले सदर विधायक
फतेहपुर। जिले की चरमरायी विद्युत व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने सोमवार को प्रयागराज मंडल प्रयागराज के मुख्य अभियंता विद्युत से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था धड़ाम है। जिससे आम जनमानस जहां भीषण गर्मी में परेशान है वहीं किसान धान की रोपाई व अन्य कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्होने अपेक्षा किया कि समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए। जिससे आम जनमानस के साथ-साथ किसानों की समस्या का निराकरण हो सके।