अंतिम संस्कार में शामिल होने गए वृद्ध ने लगाई गंगा में छलां, तलाश जारी

0
62
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए वृद्ध ने गंगा में छलांग लगा दी। साथ के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते सफलता नहीं मिली। घटना के घटों बाद खोजबीन में उसका कही सुराग नहीं मिल सका है। बता दें कि थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव असायास के रहने वाले अधिवक्ता श्रीकांत द्विवेदी जो बांगरमऊ तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उनकी मां कांति देवी (95) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनका अन्तिम संस्कार शनिवार को बांगरमऊ के नानामऊ गंगा घाट पर हो रहा था। उसी में गांव के ही कन्हैयालाल (60) भी गए थे। तभी अचानक कन्हैयालाल ने तेज बह रही गंगा में छलांग लगा दी। यह देख साथ में मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते उसे बचा नहीं सके। जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके एसडीएम नम्रता सिंह, नायाब तहसीलदार दीपक गौतम, कोतवाल राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटना की जांच कर गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन कराई गई। लेकिन गहरे पानी में लापता वृद्ध का सुराग नहीं मिल सका है। गांव के लोगों ने बताया कि वह पहले से ही कह रहा था कि अब गंगा नदी से लौटकर नहीं आएंगे। गंगा तट पर पहुंचने के बाद पहले उसने ठंडा पानी पिया। फिर जय गंगा मैया का नारा लगाकर छलांग लगा दी।लापता कन्हैया लाल के बेटे मनोज, गुलशन और ललित दिल्ली में रहते है। बेटी भोली और नीरज की शादी हो चुकी है। कन्हैयालाल अपनी पत्नी गयावती के साथ गांव में ही परचून की दुकान चलाता था। ग्रामीणों में चर्चा है शनिवार को अंतिम यात्रा में जाते समय घर में उसकी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके चलते उसने गंगा में छलांग लगा दी। इस मामले में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गोताखोरों से तलाश कराई गई है। रात तक कुछ पता नहीं चला था। आज फिर गोताखोरों और स्टीमर से तलाश कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बांगरमऊ के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी अनीता गुप्ता पत्नी राजकिशोर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके पति गंगा तट पर दुकान लगाते हैं। जिससे शनिवार को उनका बेटा अर्पित (17) दुकान पर बैठा था, तभी वह अपने कपड़े व मोबाइल फोन दुकान पर रखकर एक पड़ोसी दुकानदार से दुकान देखे रहने की बात कहकर गंगा स्नान करने चला गया। लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर, शंका होने पर पिता ने उसकी खोजबीन की। किंतु समाचार लिखे जानें तक उसका कहीं सुराग नहीं लग सका था । पीड़ित मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं किशोर के ना मिलने से उसे गंगा की बहती तेज धारा में डूबने की भी आशंका जताई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here