घाटमपुर में जमीन चिन्हांकन के विरोध में महिला ने दरोगा के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

0
64
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के नगर के ही निवासी बदलू कुरैशी बनाम उमर खां के नाम से कोर्ट में वाद चल रहा था। कोर्ट ने राजस्व टीम को जमीन का चिन्हांकन करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद लेखपाल के द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन एक पक्ष के द्वारा जमीन का चिन्हाकन करने का लगातार विरोध किया जा रहा था। जिसपर लेखपाल ने कोर्ट में बताया कि जमीन के चिन्हाकन में शांति व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की जरूरत है। कोर्ट के आदेश से पुलिस बल के साथ शनिवार शाम राजस्व टीम नगर के मूसानगर रोड पर स्थित जमीन का चिन्हाकन करने गई जहां राजस्व टीम ने जमीन का चिन्हांकन किया। जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा चिन्हित जमीन पर पिलर लगाने शुरू किए जिसपर हसन खातून की पत्नी रुबीना खातून ने विरोध किया और पिलर लगाने वाले स्थान पर जाकर बैठ गई। जिसपर महिला दरोगा शारदा देवी ने उसे समझाते हुए हटाने का प्रयास किया तो महिला उग्र होकर,दरोगा शारदा देवी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। महिला दरोगा ने थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here