
संवाददाता,घाटमपुर।बीते दिनों घाटमपुर के तिलसड़ा गांव से पूनम साहू के बकरी बाड़े से एक एक्सयूवी कार सवार चोर 21 बकरियां चोरी कर एक्सयूवी कार में लादकर ले गए थे। जिसकी लिखित शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना में पुलिस ने आस- पास आने जाने वाले रास्ते के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक एक्सयूवी कार का नंबर पुलिस को मिला जिसके जरिए पुलिस ने चोरी घटना की जांच पड़ताल करते हुए दबिश देकर दो आरोपियों को शनिवार को घाटमपुर थाना क्षेत्र के बलहापारा रोड से एक्सयूवी कार सहित दो चोरों को धर दबोचा,पुलिस से दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान जिला फतेहपुर के गांव जमरावां थाना हुसैन गंज के राज पुत्र राजू बेहना, तथा दूसरे ने राशिद पुत्र सुलेमान निवासी बकेवर सराय थाना बकेवर के रूप में बताया दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना में उनके साथ दो और भी शामिल फरार चल रहे साथी जिनके नाम छोटू पुत्र अब्दुल अजीज दूसरा शकील पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गण गांव कुंवरपुर थाना मलवा जिला फतेहपुर बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य दो चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी प्रयोग में लाई गई एक्सयूवी कार भी बरामद कर लिया है घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। बचे दो चोरों की तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी की गईं 21 बकरियां रायबरेली मंडी में बकरीद होने के चलते बकरियों को अच्छी वेश कीमत पर बेचा। जिसके बाद उपरोक्त चोर फिर आस- पास चोरी करने की फिराक में इधर उधर ताकने लगे लेकिन उससे पहले घाटमपुर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच कर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया पुलिस जांच में दोनों चोरों के अपराधिक इतिहास राज पर विभिन्न थानों 18 मुकदमे दर्ज हैं जब कि राशिद पर अलग अलग थानों में 9 मुकदमें दर्ज हैं।
