उन्नाव।आज ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में ‘सामाजिक वानिकी वन प्रभाग उन्नाव द्वारा ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ ‘ जन अभियान 2024 के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा “भानू” मंच पर प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया।तत्पश्चात माननीय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वहां उपस्थित सभी जनों के मध्य उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस महाभियान में शामिल होकर पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी भी ज़िम्मेदारी निभाई।
वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में माननीय जिलाधिकारी गौरांग राठी ,प्रमुख सचिव ,उद्यान एवं रेशम विभाग बाबूलाल मीना, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह,विधायक सदर पंकज गुप्ता ,विधायक मोहान ब्रजेश रावत , विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार एवं वन विभाग के निदेशक व जिले के समस्त अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसी तरह बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024” आज महापर्व के रूप में मनाया गया। एक पेंड माॅं के नाम मुहिम के अंतर्गत आज तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में बृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों ने अपने कर्मचारियों के साथ बृक्षा रोपण कर एक पेड़ मां के नाम के अभियान को साकार रूप दिया।
बॉंगरमऊ नगर में स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मुकेश सिंह ने एक पेंड माॅं के नाम की मुहिम के अंतर्गत समस्त डाक्टरों की उपस्थिति में अस्पताल परिसर में व्रक्षारोपण किया। इस दौरान व्रक्षारोपण में डाक्टर सागर,डाक्टर नीरज शुक्ला, डाक्टर आफताब, फार्मासिस्ट प्रेम, फार्मासिस्ट राज बहादुर राजपूत आदि समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। अधीक्षक मुकेश सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों व जनपद वासियों से एक पेंड मॉं के नाम मुहिम के अंतर्गत व्रक्ष लगाने की अपील की जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
इसी क्रम में नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के अध्यक्ष मिथलेश जैसवाल द्वारा नगर के कान्हा गौशाला और अन्य विभिन्न स्थानों पर दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सभासदों में राधेश्याम बाजपेई, पवन पाण्डेय, आरिफ, कुलदीप आदि के साथ ही कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।इसी तरह नगर पंचायत गंज मुरादाबाद की अध्यक्ष रूबी अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद कामिल कुरेशी द्वारा भी नगर के विभिन्न स्थानों पर दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सभासदों के साथ ही कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।