गुजरात।पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में दिनांक 20.07.2024 को एक वेंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्र्म में फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट ऑफ़ इंडिया के ट्रेनिंग पार्टनर श्री भाविन रावल व कल्पना बेन प्रजापति द्वारा फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (वेंडर्स) को प्रशिक्षित किया गया जिसमें अहमदाबाद, मणिनगर साबरमती, महेसाणा व आसपास के क्षेत्र के सभी वेंडर को खाद्य सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी गई उनको ट्रेनिंग का एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (वेंडर्स) के लिए एचसीजी हॉस्पिटल के सहयोग से एक सीपीआर ट्रेंनिंग का आयोजन किया गया जिसमें अहमदाबाद हेल्थ यूनिट के डॉक्टर कै.वी़. गिरीश व एचसीजी हॉस्पिटल डॉक्टर बिनीत झवेरी उपस्थित थे। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें 100 से ज्यादा वेंडरों ने भाग लिया उपस्थित सभी वेंडर्स को सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती भानुमती शेखर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका शर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद रैसिया एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री आलोक अग्रवाल का सराहानीय योगदान रहा।
******