फतेहपुर।सड़क किनारे खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाले गिरोह का बकेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाबा कुआं के समीप शनिवार वाहनों से माल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश – आधा दर्जन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, चोरी का माल बरामद फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी एवं पीछे टीम के साथ खड़े पकड़े गए शातिर चोर। फतेहपुर। सड़क किनारे खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाले गिरोह का बकेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाबा कुआं के समीप शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आधा दर्जन शातिर चोरों को दबोच लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।- मुख्यमंत्री से शिकायत कर रास्ता बनवाए जाने की मांग,रास्ता जर्जर होने. पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 16/17 की रात्रि बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे खड़े ट्रक का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने 15 बोरी सर्फ एक्सेल चुरा लिया था। इस संबंध में ट्रक नं. यूपी-30सीटी/6889 के चालक अरूण कुमार मिश्रा पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम सादुल्लपुर, सांडी जनपद हरदोई ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी तरह 18 जुलाई की रात्रि लगभग ग्यारह बजे बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामामऊ हाईवे के समीप अज्ञात चोरों ने तिरपाल काटकर चार बोरियों में रखी राजश्री पान मसाला चोरी कर लिया। इस मामले में भी थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाबा कुआं के समीप खड़े शातिर चोरों को पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम आलोक पांडेय पुत्र धर्मेंद्र पांडेय निवासी अलियापुर थाना जहानाबाद हाल पता गल्ला मंडी चित्रा स्कूल के पीछे थाना हनुमंत विहार जनपद कानपुर नगर, सूरज शंखवार पुत्र शिव बाबू निवासी मिलकीनपुर पुरानी बस्ती थाना घाटमपुर हाल पता खाड़ेपुर गढ़ैया के पास पुरानी बस्ती नौबस्ता कानपुर नगर, अमित गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी नौगवां कानपुर हाल पता खाड़ेपुर एसएस-72 थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर, सूरज कश्यप पुत्र आजाद कश्यप निवासी राधानगर जनपद फतेहपुर हाल पता खाड़ेपुर पानी टंकी के पास अर्रा चौकी नौबस्ता कानपुर नगर, अमित पाल पुत्र इंद्रपाल निवासी दयालनगर निरखी अलियापुर थाना जहानाबाद हाल पता खाड़ेपुर गढ़ैया के पास पुरानी बस्ती नौबस्ता व दीपांशु पुत्र महेश द्विवेदी निवासी ईडब्ल्यूएस-375 खाड़ेपुर कालोनी डबल स्टोरी हनुमंत विहार थाना हनुमंत विहार जनपद कानपुर नगर बताया। इस मामले में एक अभियुक्त जब्बार पुत्र रज्जाक निवासी नया पुरवा किदवई नगर थाना जूही जनपद कानपुर नगर फरार है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन प्लास्टिक की बोरी में 293 राजश्री गुटका मान मसाला, दो बोरियों में 120 पैकेट सर्फ एक्सल, दो चाकू, एक हसिया, 1650 रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या यूपी-71एटी/3518 व एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नं. यूपी-78जीएम/0065 बरामद की है। एएसपी ने बताया कि सभी शातिर किस्म के चोर हैं जो खराब सड़कों पर धीमे चलने वाले वाहनों की रैकी कर चोरी करते हैं। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है।