सजेती थाना परिसर में किया गया पौध रोपण

0
71
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई दिन शनिवार को सजेती थाना परिसर में सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रज मोहन सिंह ने सजेती के ही एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सचान को सम्मान पूर्वक मुख्य अतिथि आमंत्रित कर थाने के उप निरीक्षक, दीवान, सिपाहियों, सहित सभी पुलिस स्टाफ द्वारा थाना परिसर में सभी प्रजातियों के फल,व छायादार पौधों का रोपण किया गया साथ ही पौध रोपण में मौजूद क्षेत्रीय सम्मानित लोगों को जागरूक करते हुए सभी से अनुरोध किया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की समय- समय पर परिवरिस करते रहें जिससे सभी आम जनमानस को पर्यावरण सुरक्षा के साथ फल,छाया का लाभ मिल सके! वृक्षारोपण के मौके पर सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह, एस आई पूजा यादव एस. आई. गजेंद्र सिंह, यतेंद्र पाल सिंह, ललित कुमार,रमाकांत शर्मा, गौरव सौलिया, ललित कुमार, ब्रजेश पटेल, उमेश कुमार, नंद किशोर दुबे, सालिकराम आकांक्षा, हेड कांस्टेबल- रामवीर यादव, अशोक कुमार, नीलेश कुमार अवधेश यादव गौरव भदौरिया, कांस्टेबल- रोहित पटेल, रणवीर, सोनू चाहर, मंजीत कुमार, रजत पंवार सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने पौध रोपण कर, पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here