सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर के द्वारा 4th क्लास के विद्यार्थी के बालों में चोटी बांधकर कैंपस में घूमाने से बच्चा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा निवासी रामजी गुप्ता का पुत्र विनायक गुप्ता उम्र लगभग (8) वर्ष ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल महाराजपुर में पढ़ता है , बच्चे के अभिभावकों के द्वारा आरोप लगाया गया की मंगलवार को स्कूल टीचर के द्वारा बच्चे की चोटी बनाकर स्कूल कैंपस में घुमाया गया, बच्चों के पेरेंट्स के द्वारा बताया गया कि गुरुवार को बच्चा स्कूल जाने से मना कर रहा था तभी उसकी चचेरी बहन ने घर में स्कूल में हुई घटना के बारे में सभी को जानकारी दी चचेरी बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती हैं जिसके बाद बच्चे की मां ने फोन करके स्कूल पर घटना की जानकारी दी , बच्चे के परिजनों का आरोप है, स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा परिजनों को ही डराया और धमकाया गया।
देखे वीडियो।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया गया है बच्चे के परिजनों के द्वारा उक्त घटना की लिखित में जानकारी दी गई है , उक्त प्रकरण की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी