संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के तिलसडा गांव निवासी पूनम साहू ने बीते घाटमपुर थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि वह बकरियां पालन करती है। उनके पास लगभग दो सौ बकरियां थी। बीते दिन देर रात आए अज्ञात एक्सयूवी कार सवार युवक 16 बकरियां व पांच बकरी शावक कार से चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में चोर गेट का ताला तोड़कर एक्सयूवी कार में 21 बकरियां लादकर ले जाते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक्सयूवी कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से एक्सयूवी कार का नंबर पता चला था। कार स्वामी कानपुर देहात का रहने है। घाटमपुर पुलिस कानपुर देहात दबिश देने पहुंची पर वहां पर पुलिस के हाथ कुछ नही लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में कार से बकरी चोरी करने वाला गैंग कानपुर देहात का निकला है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। हैरत की बात तो यह है, की घाटमपुर पुलिस को एक्सयूवी कार का नंबर मिल गया। इसके बाद भी पुलिस की पकड़ से बकरियां चोरी करने वाला गिरोह अभी भी दूर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंग में नव युवक शामिल हैं!पुलिस जांच में चार युवकों के नाम सामने आए है। पुलिस युवकों की जांच पड़ताल कर रही है। अब तक घाटमपुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कानपुर देहात के अलग अलग लगभग आधा दर्जन गावों में दबिश दे चुकी है। पर पुलिस के हाथ अभी तक भी खाली के खाली हैं!