ऑनलाइन गेम में हार चुके लाखों की रकम के बाद बेटे ने पिता से बचने के लिए फैलाई चोरी की झूठी खबर

0
64
Oplus_131072

फतेहपुर। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी रिटायर्ड फ़ौजी के घर पर हुई लाखों रुपयों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया हैं। ऑनलाइन गेम के आदी बेटे ने ही पार की थी रकम। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल तीसरी मंजिल पर था । कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया तथा कमरे के अंदर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलास सहित 05 टीमों का लगाया गया था । घटनास्थल के निरीक्षण तथा परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी तो पाया कि श्री हरिशंकर सिंह चौहान जो की रिटायर्ड कैप्टन है, जिनका लड़का *रमन सिंह चौहान* ,जो नेवी में कार्य करता है व माह जनवरी 2024 को घर वापस आया था । रमन से कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह लगभग 02 वर्ष से *ऑनलाइन गेम डेल्टा 999* खेलता है, जिसमें वह अपने सैलरी का *लगभग 80 लाख तथा पिता द्वारा जमीन खरीदने के लिये रखे लगभग 50 लाख रुपये व ऑनलाइन गेम से जीते लगभग 10 लाख रुपये* हार गया । घर रखे रुपये जब भी जरुरत पडती थी मां से चाबी लेकर निकाल लिया करता था। सोमवार को जमीन की रजिस्टरी होनी थी जिसका बयाना 7.5 लाख रुपये निकाल कर रमन द्वारा ही दिया गया था । पैसा खत्म हो जाने पर पिता जी (रि0कैप्टन) को पता न चल जाये इसलिए *मां-बेटे द्वारा चोरी की झूठी खबर फैला दी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here