पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के साणंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण साणंद-छारोड़ी सेक्शन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 22A चेखला फाटक (किमी 524/18-20), रेलवे क्रॉसिंग नंबर 23 लायपुरा फाटक (किमी 525/16-18) एवं रेलवे क्रॉसिंग नंबर 25 वासना फाटक (किमी 527/28-30) 20 जुलाई 2024 को प्रातः 06.00 बजे से 21:00 बजे तक बंद रहेंगे।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रोसिंग नं 29 (खोड़ा रेलवे फाटक), रेलवे क्रॉसिंग नं.37 (सचाणा गाम रेलवे फाटक), रेलवे क्रॉसिंग नं. 24 (लायपुरा रेलवे फाटक) और रेलवे क्रॉसिंग नं. 26 (वासना रेलवे फाटक) का इस्तेमाल कर सकते है।