पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में कामली-सिद्धपुर-धारेवाड़ा स्टेशनों के बीच डबल लाइन कार्य के कारण साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:-
· 21 जुलाई से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती -जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
· 20 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के ठहराव, मार्ग और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।