संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी ज्ञानेंद्र पाल ने बुधवार देर शाम साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि थाने के सामने यूनिक जनसेवा केंद्र एवम् कैफे की दुकान है। बुधवार शाम कानपुर की ओर से क्रेटा कार सवार एक युवक और युवती आए। कार दुकान के सामने खड़ी कर युवती जनसेवा केंद्र में पहुंची उसने केंद्र संचालक को अपना क्यूआर कोड देकर अठारह हजार पांच सौ रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद युवती ने दुकानदार से कहा कि मैं पर्स कार में भूल गई। अभी रुपए लाकर दे रही हूं युवती जनसेवा केंद्र के सामने खड़ी कार में बैठी और जहानाबाद की ओर कार से भाग निकली। जनसेवा केंद्र संचालक ने बाइक से कार का पीछा करने के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार सवार भाग फरार हो चुके थे। दुकानदार ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
उप्र आदर्श व्यापार मंडल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साढ़ में जनसेवा केंद्र संचालक के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना की शिकायत ट्वीट के माध्यम से पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों से की है। ट्वीटर में कानपुर कमिश्नर ने लिखा प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है!