उन्नाव।जिले में लखनऊ से कानपुर जा रहे हैं कार सवार तीन युवकों के पास 40 लाख रुपए की नगदी होने की सूचना पर अजगैन पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों को कोतवाली लाया गया।बैग में रखे रुपए गिनने के बाद उससे संबंधित कागज मांगे गए, तो तीनों में कोई नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है। कानपुर के हरबंस मोहाल निवासी पारस पुत्र जगदीश प्रॉपर्टी डीलर के साथ कपड़ा व्यवसायी हैं। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने दो साथियों के साथ लखनऊ से 40 लाख रुपए लेकर कानपुर जा रहे थे।
इसकी सूचना अजगैन पुलिस को मिलने पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई, जो नंबर कार का बताया गया था। पुलिस ने उसे आता देख रोकने का प्रयास किया। चालक ने कार भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो पाया। कार सवार व्यवसायी और उसके दो दोस्तों को पुलिस कोतवाली लाई।
आयकर विभाग की टीम कर रही है जांच
बैग में मिले रूपयों की जांच की तो 40 लख रुपए थे। रुपए कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे इससे संबंधित कागज नहीं दिखा पाया। उसने बताया कि इस बैग में आधे रुपये लखनऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुप्ता के हैं। रुपये संबंधित कोई कागज न मिलने पर कोतवाल ने एसपी और सीओ और आयकर विभाग को सूचना दी है। कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।