उन्नाव।महानिदेशक स्कूल शिक्षा के ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटलाइजेशन आदेश के विरोध में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बांगरमऊ के अध्यक्ष राम सिंह कनौजिया की अगुवाई में बांगरमऊ के शिक्षक संकुल के पदों से चालीस शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। अध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक में 8 न्याय पंचायतों के अंतर्गत प्रत्येक में पांच शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ शिक्षक संकुल की अतिरिक्त सेवाएं दे रहे थे।
खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह को सामूहिक त्यागपत्र सौंपने के बाद अध्यक्ष कनौजिया ने बताया कि शासनादेश में शिक्षक संकुल की चयन प्रक्रिया कर्तव्य ,दायित्व तथा कार्यकाल एक वर्ष का था और अगले वर्ष नवीन शिक्षक का शिक्षक संकुल पद पर चयन किया जाना था। लेकिन लगातार 4 वर्षों से कार्यरत होने के कारण शिक्षक संकुलो में खासी नाराजगी थी।इसी कारण सभी शिक्षक संकुलो ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा है। त्यागपत्र देते समय उत्तर प्रदेशीय उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश द्विवेदी, संदीप वर्मा ,जय मंगल, रजनीश कुमार ,प्रेम सागर ,कमलेश कुमार ,सुभाष चंद्र ,संदीप यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह ,अजय पाल ,संजय कुमार निशांत सिंह, रामनरेश बाबू ,सौरभ श्रीवास्तव ,बलराम सिंह, प्रेमचंद विनीता रानी ,पवन कुमार , सादाब आलम,अमित कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा ,सत्येंद्र सिंह, रामवीर सिंह ,उमेश सविता, अखिलेश सिंह ,कपिल कनौजिया, उमेश कुमार ,रजनीश यादव, अनुराग गुप्ता ,संदीप कुमार, संजय कुमार, संतोष पाल ,हिमांशु साहू व निर्मल कुमार आदि सहित सभी शिक्षक संकुल मौजूद थे।