उन्नाव गंगा ने पार किया चेतावनी बिंदु, अफसरों ने बिना लाइफ जैकेट पहने राहत सामग्री बांटी

0
52
Oplus_131072

उन्नाव।गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए चेतावनी बिंदु को पार कर गया है, जिससे तटवर्ती इलाकों के सैकड़ों मकानों के आसपास गंगा का पानी भर गया है। इससे यहां के रहने वाले लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। आलम यह है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से यहां नौकरी करने वाले लोगों को अब मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं, जो घर बाढ़ से घिर गए हैं उन तक प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर राहत सामग्री को बांटी है, लेकिन उन्होंने नाव से जाने के दौरान लापरवाही बरती है। तेज बहाव के बीच भी लाइफ जैकेट पहनना मुनासिब नहीं समझा है। बता दे की पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण पश्चिम के बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा का जलस्तर शुक्लागंज की ओर उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी क्षेत्र के सैय्यद कम्पाउंड, कर्बला, चंपापुरवा, तेजीपुरवा, शाही नगर, हुसैन नगर, मनसुख खेड़ा के निचले इलाकों में सैकड़ों मकानों के आसपास पानी भर गया है। इससे यहां के लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here