मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए बुधवार को शहर के अंदर नहीं आ सकेंगे बड़े वाहन

0
61
Oplus_131072

उन्नाव।मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए बुधवार को शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शहर के मार्गों पर बैरिकेडिंग रहेगी और पुलिस बल तैनात रहेगा। बुधवार सुबह छह बजे से मोहर्रम जुलूस समाप्त होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि बुधवार को शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। इसलिए शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और रूट डायवर्जन लागू होगा। गांधीनगर तिराहा से आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं जा सकेंगे। उन्हें गदनखेड़ा बाईपास भेजा जाएगा। हरदोई ओवरब्रिज से आईबीपी चौराहा की ओर आने वाले वाहनों को प्रकाश गेस्ट हाउस डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ऑफिस तिराहा से बड़ा चौराहा वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को प्रकाश गेस्ट हाउस हरदोई ओवरब्रिज होते हुए लखनऊ बाईपास भेजा जाएगा।

हुसैन नगर चौराहा से आईबीपी की ओर आने वाले वाहनों को छतुरिया कुआं से वापस किया जाएगा। यातायात आईबीपी चौराहा की ओर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बांगरमऊ सफीपुर से उन्नाव की ओर आने वाले वाहनों को दोस्तीनगर तिराहा से हरदोई ओवरब्रिज होते हुए लखनऊ बाईपास भेजा जाएगा। गदनखेड़ा बाईपास से शहर की ओर आने वाले कामर्शियल और भारी वाहनों को वकीलों वाले रामलीला मैदान से डायवर्ट करते हुए नहरिया से मगरवारा भेजा जाएगा। ऐसे ही मगरवारा से आने वाले वाहनों को इसी रास्ते गदनखेड़ा बाईपास निकाला जाएगा। यह व्यवस्था बुधवार सुबह छह बजे से देर रात जुलूस समाप्त होने तक लागू रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here