मेमों ट्रेनों के कम हो जाने से छात्रों मजदूरों व दैनिक यात्रियों की समस्या सांसद को लिखित में दी

0
60
Oplus_131072

उन्नाव।एलकेएम पैसेंजर ट्रेन वह मेमो ट्रेनों को करोना काल में कम किया गया था काफी समय हो जाने के बाद भी अभी तक ट्रेनों को संचालन पूर्व की भांति नहीं किया गया जिससे जिससे छात्रों मजदूरों दैनिक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है कि मजदूरों ने बताया कि ट्रेनों के कम हो जाने से नौकरियां चली गई हैं। इस संबंध में विनय यादव ने छात्रों मजदूरों दैनिक यात्रियों की एक टीम के साथ मोहनलालगंज लोकसभा सांसद आर के चौधरी मुलाकात की और लिखित में रेल मंत्री एवं सांसद में इस मुद्दे को उठाने की बात कही और बताया कि गंगा घाट उन्नाव सोनिक अजगैन जैतीपुर हरौनी अमौसी मानक नगर सहित कई स्टेशन के दैनिक यात्री जिनमें से छात्रों प्राइवेट मजदूर को बेहद मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिनकी संख्या हजारों में है।करोना काल से अब तक मेमू एलजेएम ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति नहीं किया गया है मोहनलालगंज लोकसभा सांसद आर के चौधरी ने विनय यादव व यात्री प्रतिनिधि मंडल से समस्या को दूर करने की हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here