कानपुर। महानगर आरटीआई दक्षिणी चेयरमैन अमरनाथ के नेतृत्व में रविवार को अर्मापुर स्थित सेंट्रल चौराहा पर 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव मे ऑल इंडिया अलायंस ने भारी जीत पर खुशी मनाई गई। आम लोगों को लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया गया। महानगर आरटीआई दक्षिणी चेयरमैन अमरनाथ ने कहा कि जनता अब कांग्रेस को देखना चाहती है। जनता कांग्रेस विधायकों पर भरोसा करती है। यह जीत जनता की जीत है। जनता ने लोकसभा चुनाव में निकाली हवा 400 पार का नारा देने वाली भाजपा अपने सहयोगियों पर निर्भर है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, संतोष, प्रमोद, रवि, संजय, हर्षित, राजू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।