डेढ़ कुंतल गांजे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जहानाबाद व कानपुर एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता,बकेवर बार्डर पर चेकिंग के दौरान डीसीएम से पकड़ी खेप

0
56
Oplus_131072

फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बकेवर बार्डर पर ताज ढाबा के सामने मुगल रोड पर चेकिंग के दौरान जहानाबाद थाना पुलिस व कानपुर एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लग गई। टीम ने एक डीसीएम से डेढ़ कुंतल गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को हिरासत में लिया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग ग्यारह लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ बकेवर बार्डर पर ताज ढाबा के सामने मुगल रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी कानपुर एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी एक डीसीएम आती

पुलिस टीम की गिरफ्त में गांजा तस्कर।

दिखाई दी। जिसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो डीसीएम से डेढ़ कुंतल गांजा बरामद हुआ। डीसीएम में बैठे ज्ञाना रंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ निवासी हरिकृष्णपुर थाना ईट्टामाटी जिला नयागढ़ राज्य उड़ीसा व विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा निवासी काठागढ़ा थाना डेकानाल जिला डेकानाल राज्य उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर जा रहे थे। जिसे विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करना था। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग ग्यारह लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस टीम की इस सफलता पर एसपी उदय शंकर सिंह ने टीम की हौसला अफजाई की। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, उपनिरीक्षक विकास कन्नौजिया, कांस्टेबल अवनीश यादव, सतेंद्र सिंह के अलावा कानपुर एसटीएफ के हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अशोक राजपूत, धीरेंद्र सिंह व कांस्टेबल सत्यम यादव भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here