उन्नाव पुलिस से अभद्रता करने वाले व सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन को जेल

0
53
Oplus_131072

उन्नाव।थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा पुलिस से अभद्रता करने वाले व सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना सोहरामऊ पुलिस को सूचना मिली कि प्रीती सुधा मैरिज लॉन में अराजक तत्व बरातियों से अभद्रता कर रहे हैं। सूचना पर व0उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार यादव मय हमराह उपरोक्त मैरिज लॉन मे पहुंचे, जहां मौजूद 1.अंशू यादव पुत्र अशोक यादव उम्र करीब 24 वर्ष नि0 शिवदर्शनखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 2. अनुपम यादव पुत्र अज्ञात उम्र करीब 30 वर्ष नि0 मौहारी थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 3. रूपेन्द्र यादव उर्फ मंत्री पुत्र रामू यादव उम्र करीब 28 वर्ष 4. गोलू यादव पुत्र रामू यादव उम्र करीब 28 वर्ष नि0गण कस्बा सोहरामऊ जनपद उन्नाव बरातियों व0उ0नि0 कृष्ण कुमार के साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई तथा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई गई। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा अंशू यादव, रूपेन्द्र यादव एवं गोलू यादव को हिरासत मे लिया गया तथा अनुपम यादव मौके से फरार हो गया। व0उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार यादव की तहरीर पर थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0 131/24 धारा 121(2)/131/352/351(2)/115(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। तीनों अभियुक्तगण को आज दिनांक 14.07.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here