उन्नाव।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में 18 लोगों की मौत के बाद दिल्ली से आई टीम लाइफ फाउंडेशन ने अधिकारियों से पूछताछ की। तीन घंटे जांच करने बाद टीम वापस दिल्ली चल गई।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इन मौतों के राज को जानने के लिए लाइफ फाउंडेशन दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को दोपहर करीब घटनास्थल पहुंची थी। जहां उन्होंने क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और आरटीओ अधिकारियों से सवाल दागे। साथ ही घटनास्थल का नजरी नक्शा तैयार किया। इसके अलावा छतिग्रस्त बस का भी निरीक्षण किया गया।
आपको बता दें कि 10 जुलाई को बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस व टैंकर की भिड़ंत में 18 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद से जिला लेकर स्थानीय प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी दर्दनाक घटना की सच्चाई जानने हेतु सेव लाइफ फाउंडेशन टीम के सदस्य राहुल,चिराग सहित तीन लोग शनिवार को डेढ़ बजे करीब घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने शवों पड़े होने के स्थान, बस व टैंकर पड़े होने के स्थान बारे में यूपीडा टीम,पुलिस टीम व आर टी ओ कर्मियों से पूछताछ कर चिन्हांकन कर एक नजरी नक्शा तैयार किया गया।
टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन का किया निरीक्षण इस स्थान पर टीम करीब एक घंटे तक कार्य को अंजाम देती रही। इसके बाद यही दिल्ली की टीम बांगरमऊ क्षेत्र स्थित एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा के निकट पहुंची. जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त बस व टैंकर को देखकर निरीक्षण किया।एक्सप्रेसवे पहुंची टीम ने ए आर टी ओ अरविंद कुमार सिंह से भी गहन पूछताछ की साथ ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया से भी पूछताछ की।इस दौरान थानेदार फूलसिंह,आर आई के के यादव और यूपीडा टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी के बाद दिल्ली की टीम करीब तीन बजे वापस चली गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक जिला से लेकर तहसील प्रशासन को उनके सवालो के जवाब देने पड़े। टीम जाने के बाद प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली।गौर तलब है कि सेव लाइफ फाउंडेशन एक स्वतंत्र,गैर लाभकारी,गैर सरकारी संगठन है। जो भारत में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा प्रणाली के सुधार के लिए काम करती है।