उन्नाव। बांगरमऊ कानपुर में किराए के मकान में रहकर आई टी आई की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत के बाद पिता ने एक अज्ञात युवती पर उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव रसूलाबाद (जोगीकोट)निवासी जाबिर पुत्र ईदा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका पुत्र आशिफ कानपुर में किराए के मकान में रहकर आई टी आई की पढ़ाई कर रहा था
पिता का आरोप है कि एक अज्ञात युवती ने उनके पुत्र को अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था जो जी एन एम की छात्रा थी तथा पुत्र के कमरे पर आना जाना था जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुत्र को समझाया भी जिसके बाद बीते 9 जुलाई को इसी अज्ञात लड़की के फोन से पुत्र के मौत होने की सूचना प्राप्त हुई पिता ने पूर्ण विश्वास के साथ आशंका जताई है कि उनके पुत्र की हत्या इसी लड़की के द्वारा हुई है जबकि पुलिस इसे आत्म हत्या करार दे रही है।पिता ने अज्ञात लड़की को हत्या में साजिश होने की बात कहते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।