उन्नाव अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से कार पलटी, वकील की हुई मौत, आगरा से लखनऊ जाते समय हुआ एक्सप्रेस वे पर हादसा

0
57
Oplus_131072

उन्नाव।औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे स्थित सहदोई गांव के पास एक अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय कार चला रहे लीगल एडवाइजर की मौत हो गई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई‌। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की इटावा के सिविल लाइन मोहल्ला के रहने वाले लीगल एडवाइजर सौरभ तिवारी (33) पुत्र दिनेश तिवारी वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर के विवेक खंड में रहते थे। वह इटावा से अपनी कार पर सवार होकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह औरास थाना क्षेत्र के सहदोई गांव के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई‌। कार में सवार सौरभ तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट की जानकारी पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल की ओर मृतक के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी है।

मृतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here