लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर 11 KG गोल्ड ले जाते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

0
53
Oplus_131072

उन्नाव।लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर 11 KG गोल्ड ले जाते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा पर यह करवाई की है। पकड़े गए आरोपी के पास से बरामद गोल्ड की कीमत 8.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

डीआरआई की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:30 बजे गिरफ्तारी की है। तस्कर सोहन गोयल दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। उसके पास से बरामद गोल्ड दुबई मेड है। डीआरआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ की कस्टम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से लखनऊ के नंबर की महिंद्र एक्सयूवी भी बरामद हुई है।

सीट के नीचे रखा था गोल्ड

डीआरआई अधिकारी के अनुसार लखनऊ में शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें दुबई से आया विदेशी मूल का 10 किलो गोल्ड और 1 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए। जिनकी कुल कीमत 8.09 करोड़ रुपए थी।

पकड़ा गया ड्राइवर, जिसकी पहचान सोहन गोयल के रूप में हुई है। गोल्ड के लिए कोई कागजात नहीं पेश कर पाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने खुलासा किया कि गोल्ड वाहन की सीट के नीचे एक डिब्बे में छुपाया गया था।

डीआरआई सूत्रों ने आगे बताया कि सोहन का इरादा लखनऊ के तेलीबाग इलाके में वृंदावन ज्वैलर्स को सोना पहुंचाने का था। हालांकि टीम के पहुंचने पर दुकान मालिक भाग गए थे।

डीआरआई की टीम आरोपी को लेगी रिमांड पर

डीआरआई आरोपी सोहन गोयल को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेगी। डीआरआई की टीम रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, आखिर 11 KG गोल्ड कहां से आया। इसमें और कितने लोग शामिल हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here