बाइक को बचाने में अनियंत्रित ऑटो पलटा पांच गंभीर घायल

0
54
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।रेउना थाना क्षेत्र के दहेली गांव के प्राथमिक स्कूल के पास बाइक को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में जा पलटा गनीमत यह रही कि खड्ड में पानी कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया हादसे में ऑटो चालाक भगवंतपुर गांव निवासी अनिरुद्ध सहित ऑटो में सवार मूसेपुर गांव निवासी शकुन पत्नी लखन उम्र 25 वर्ष, आरती पत्नी रोहित उम्र 23 वर्ष, शीला पत्नी कल्याण उम्र 28 वर्ष, ज्योति पत्नी संजय उम्र 32 वर्ष सभी अपनी रिश्तेदारी कानपुर देहात के गौसगंज से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी बाइक सवार को बचाने में हादसा हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायलों का इलाज जारी है। रेउना थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधायक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here