संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के चिरला गांव निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय बेटा राजा सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर रात घर के भीतर आंगन में उनके बेटे का शव संदिध परिस्थितियों में पड़ा मिला, परिजनो ने युवक का शव पड़ा देख घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक के खिलाफ साढ़ थाने में दो चोरी और एक मारपीट का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम को युवक के चेहरे और नाक में चोंट के निशान मिले है। युवक के शव के पास से फोरेंसिक टीम को कुछ नही मिला है। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
