नातिन को स्कूल से घर लेकर जा रहे पत्रकार को इको गाड़ी ने मारी टक्कर

0
117
Oplus_131072

फतेहपुर।जनपद के कस्बा बिन्दकी का है जहां पर मोहर्रम के चलते रुट डायवर्जन होने के कारण लगातार एक के बाद एक एक्सीडेंट के मामले देखने को मिल रहे हैं बताते चलें कि इस्लामी कैलेण्डर के मुताबिक उर्दू की एक तारीख से मोहर्रम की शुरुआत होती है जहां पर उर्दू कैलेण्डर के हिसाब से चार तारीख को कुरैशी बिरादरी का ताजिया रात के समय जब भ्रमण कर रहा था तो किसी चार पहिया वाहन द्वारा भोर के समय तेज गति से बैठे बैठे युवक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे उक्त युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद मामले को जैसे तैसे शान्त कराकर परम्परागत तरीके से ताजिये को भ्रमण कराने लगे तो वहीं दूसरे दिन भी इसी क्रम में जब राइन बिरादरी का ताजिया भ्रमण कर रहा था तो उसी दौरान रूट डायवर्जन के कारण आमजन को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही थी इसी बीच हिन्दी खबर न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता अमरदीप त्रिपाठी जब बिन्दकी स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से अपनी चार वर्षीय नातिन को लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान खजुहा चौराहे के समीप इको चार पहिया वाहन ने किनारे खड़ी बाइक सवार पत्रकार व उसकी नातिन को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया जिससे पत्रकार की नातिन खजुहा चौराहे के समीप बने गहरे नाले में जा गिरी व पत्रकार अमरदीप त्रिपाठी घायल हो गए जहां पर उन्हें आनन फानन में लोगों ने बचाया जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार करा पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है मोहर्रम की शुरुआत से ही लगातार दो दिन ताजिया भ्रमण में ही दो एक्सीडेंट की वारदातें हो चुकी अभी तो मोहर्रम की शुरुआत हुई है जो कि अंग्रेजी कैलेण्डर के मुताबिक 17 जुलाई 2024 तक चलना है आगे कितनी और घटनाएं होंगी यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यदि समय रहते इन पर काबू न किया जा सका तो कहीं कोई बड़ी घटना न घटित हो इससे पहले ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है जहां पर स्कूली बच्चों के साथ आमजनमानस की जानों को बचाया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here