कानपुर। स्वस्थ माता ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है गर्भावस्था से ही बच्चों का स्वास्थ्य निर्धारण शुरू होता है एवं एक स्वस्थ शिशु हमारे भविष्य का स्वस्थ नागरिक बनता है इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा मातृत्व को सुरक्षित बनाने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।डॉ दीप्ति गुप्ता (परिवार कल्याण केंद्र,बिरहाना रोड) द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार आयरन व विटामिन सहित एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण तथा समय-समय पर ली जाने वाली दवाइयों के विषय में समुचित जानकारी भी दी गयी।जिससे वह एक स्वस्थ शिशु को सुरक्षित जन्म दे सके एवं स्वयं भी स्वस्थ रहे। इस अवसर पर क्लब द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को हाइजीन किट,हैंड टॉवल,प्रोटीन पाउडर एवं बिस्किट देकर उनको प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में आशा बहनों ने भी गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित किया । क्लब के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल भी बनाया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष रो. संगीता गुप्ता, सचिव रो. शिखा गुप्ता कोषाध्यक्ष रो. श्वेत गुप्ता,रो. प्रमोद गुप्ता,रो. सचिन गुप्ता,रो. राधा गुप्ता,रो. निधि गुप्ता,रो. प्रशांत गुप्ता,रो. कामना ओमर,रो. कीर्ति ओमर,रो. मोना गुप्ता,सोनी रस्तोगी,रो.आराधना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।