कानपुर। पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी की तृतीय पुण्यतिथि पर अशोक नगर कानपुर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिन्दी पत्रकार भवन में सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। तथा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार विवेक खरे को “सुरेश त्रिवेदी पत्रकार रत्न” से सम्मानित भी किया गया।
सैकड़ों पत्रकारों, राजनीतिज्ञों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों ने स्वर्गीय सुरेश जी की निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ किया । वक्ताओं ने कहा कि सुरेश जी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं। अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब हिंदी पत्रकार भवन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी के चाहने वालों का तांता लगा रहा। सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। महापौर प्रमिला पाण्डेय स्व सुरेश त्रिवेदी को निर्भीक, निडर, निष्पक्ष व बेबाक पत्रकार बताया, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उन्हें अपना पथ प्रदर्शक बताया। संघर्ष काल के अपने और उनके अनुभवों को साझा किया। एमएलसी अरुण पाठक ने उन्हें क्रांतिकारी पत्रकार बताया। पूर्व मंत्री राम आसरे कुशवाहा ने सुरेश त्रिवेदी जी को पत्रकारिता का आदर्श बताया। विधायक हसन रूमी ने कहा कि सुरेश जी ने समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते थे। इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि सुरेश जी के देखे सपने को साकार किया जाएगा,जर्नलिस्ट क्लब इस वर्ष की तरह हर वर्ष एक निडर पत्रकार का सम्मान करता रहेगा। जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि सुरेश त्रिवेदी के सिद्धांतों पर चलकर पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब संघर्ष करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी की पत्नी अंजू त्रिवेदी दोनों पुत्र सौरभ और मनी वह अन्य परिजन उपस्थित रहे।