धूम धाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

0
66
Oplus_131072

उन्नाव।हारे के सहारे बाबा खाटूश्याम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बांगरमऊ नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भक्तो की ओर से विशाल भंडारा भी सम्पन्न हुआ जिसमे हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।बांगरमऊ नगर की मुख्य बाजार नौनिहाल गंज स्थित ओंकारेश्वर मंदिर एवम शनिधाम में बाबा खाटू श्यामजी की मूर्ति की स्थापना के पूर्व जलाधिवास, अन्नाधिवास,आदि शास्त्रोक्त विधि से पूजन के मूर्ति की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में नगर व क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तो ने हिस्सा लिया। मालूम हो कि क्षेत्र में बाबा खाटूश्याम जी के हजारों की तादाद में भक्त है। क्षेत्र में कोई मंदिर न होने के चलते लोग बाबा की अपने घरों में ही पूजा अर्चना किया करते थे। इस मन्दिर के पुजारी सुमित द्विवेदी , अमर पाण्डे के अथक प्रयासों के उपरान्त भक्तो के सामूहिक सहयोग से बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो पाया।

बाबा की मूर्ति स्थापना के बाद से नगर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओ में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई है। भक्तो मे गणेश, नीरज गुप्ता, सुनील, पुनीत गुप्ता आदि ने बताया कि बाबा से अपनी अरदास लगाने के लिए अब भक्तों को राजस्थान नही जाना होगा। अब बाबा के दर्शन आसानी से नगर में श्रद्धालुओ को हो जायेंगे साथ ही लोग अपनी मनोकामना भी बाबा से निवेदित कर सकेंगे। पुजारी सुमित कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालू भक्तो के प्रति आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here