फतेहपुर। मोहर्रम की पांचवी पर शाम को जीटी रोड पर अलम का मिलाप हुआ। जिसमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही। पर्व पर लगे मेले का बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। मिलाप के पश्चात सभी अलम अपने अपने अखाड़े जाकर रख गए। बताते चलें कि जिले की ताजियादारी बेहद मशहूर है। मोहर्रम की पांच तारीख से ताजियादारी अपने पूरे शबाब पर पहुंच जाती है। शुक्रवार को बाद नमाज जुमा शहर के अलग-अलग स्थानों से अलम जुलूस निकाला गया। जिसमें अस्ती, अंदौली, आबूनगर, मसवानी, ज्वालागंज, सैय्यदवाड़ा, पीरनपुर, कबाड़ी मार्केट आदि
मोहर्रम की पांचवी पर अलम जुलूस का नजारा।
इलाकों के अखाड़ों से ढोल ताशों के साथ अलम उठाये गए। अलम अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करते रहे और शाम लगभग छह बजे जीटी रोड पहुंच गए। जहां अलमदारों ने अपने-अपने अलम को फूलों से सजाया। उधर बनेठी के लोग भी अपने-अपने करतब दिखाते रहे। धीरे-धीरे अलम जुलूस आगे बढ़ा और लक्ष्मी टाकीज के निकट देर शाम सभी छप्पन छूरी से अलम का मिलाप हुआ। मिलाप देखने के लिए बड़ी संख्या में अकीदतमंद एकत्र हुए। इसके अलावा जीटी रोड पर दोनों ओर खाद्य पदार्थों की दुकानें भी सजी रहीं। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। कुल मिलाकर पांचवी मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।