लेटेस्ट अपडेट : तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच : सीएमओ, फतेहपुर के विकास दुबे को सांप ने 40 दिन में सातवीं बार डस लिया

0
49
Oplus_131072

फतेहपुर। के विकास दुबे को सांप ने 40 दिन में सातवीं बार डस लिया! तीन डॉक्टर का पैनल करेगा जांच,24 साल का विकास सौरा गांव का रहने वाला है। उसका दावा है कि सांप से बचने के लिए चाचा के घर चला गया था पर बच नहीं पाया। सांप ने उसे सपने में आकर कहा है कि वह नौ बार डसेगा। आठ बार वह जिंदा बच जाएगा पर नौंवी बार उसे कोई नहीं बचा पाएगा।

लेटेस्ट अपडेट : तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि मीडिया के जरिए मामला उनके संज्ञान में आया है कि युवक को सातवीं बार सर्प ने डस लिया है जिसके लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाकर जांच के निर्देश दिए गए है। जांच टीम तीन दिन के भीतर मामले की पूरी छानबीन करने के बाद अवगत कराएगी इसी आधार पर युवक की मदद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मामला भी संज्ञान में आया है कि पीड़ित युवक के परिजन एक निजी नर्सिंग होम में बार-बार युवक का उपचार करा रहे हैं, उसकी भी बारीकी से जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवक को जो बार-बार एंटी वेनम का इंजेक्शन दिया जा रहा है उसका साइड इफेक्ट भी होता है जिससे युवक की हालत ज्यादा बिगड़ सकती है। सीएमओ ने बताया कि जांच टीम में डिप्टी सीएमओ राजेंद्र सिंह, एडिशनल सीएमओ डॉक्टर इश्तियाक अहमद, फिजिशियन डॉक्टर एन के सक्सेना शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here