संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परदेशी खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार शाम परदेशी खेत में बकरियां चराने गया था तभी अचानक बारिश होने लगी तो वह खेत में ही एक पेड़ के नीचे बकरियों को लेकर खड़ा हो गया। रिमझिम हो रही बारिश में चमक गरज के साथ अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान सहित बकरी की मौके पर मौत हो गई। पास के खेत में मौजूद किसानो ने घटना की सूचना परिजनों दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं दूसरा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह खेत में अपनी भैंस को चराने थे,तभी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए उन्होंने खेत के ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। वही योगेंद्र सिंह बाल बाल बचे। योगेंद्र सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
