मून फाउंडेशन का ग्रीन फतेहपुर मिशन लगातार जारी कोराईं गांव में पौधरोपण कर संरक्षण की अपील

0
61
Oplus_131072

फतेहपुर।मून फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्रीन फतेहपुर मिशन लगातार जारी है। फाउंडेशन के संचालक फैजान अहमद मून एडवोकेट की अगुवाई में लोगों ने कोराईं गांव में पौधरोपण कर ग्रीन फतेहपुर मिशन को लोगों तक पहुंचाया। श्री मून ने लोगों से इस महत्वपूर्ण मिशन में सहयोग करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित एडीओ पंचायत योगेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रीन फतेहपुर मिशन का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और प्रदूषण को कम करना है। हमें गर्व है कि हमारा गाँव इस मिशन का हिस्सा बन रहा है। सचिव अरविंद पटेल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमें इस पहल

कोराईं गांव में पौधरोपण करते मून फाउंडेशन के पदाधिकारी।

का समर्थन करना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इस मिशन को सफल बनाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा प्रभारी पीएचसी तेलियानी कुराई, अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। यह मिशन हमें स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में मदद करेगा। दीपेंद्र सिंह पटेल (दगन) प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि यह पहल हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। इस मौके पर कमलेश, अशफाक, नफीस, सलमान, रामगोपाल पटेल, हवा खान, सिद्दीकी और रईस भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here