विजयीपुर,फ़तेहपुर।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लाकों में गांव गांव सफाई कर्मी नियुक्त किये गए हैं। जिससे गांव मि सड़कें व नालियां साफ रह सकें ।लेकिन साफ सफाई तो दूर अपनी पंचायतों तक झांकने तक नही जाते हैं। जिससे गलियां व नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं।विजयीपुर ब्लाक के अंतर्गत राजस्व गांवो में अलग अलग सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं।जिससे सरकार द्वारा चल रही स्वच्छ भारत मिषन योजना को अमली जामा पहनाया जा सके।लेकिन सफाई व्यवस्था को दूर करना तो दूर ये लोग गांव की तरफ झांकने तक नही जाते हैं।हफ्ते में एक दिन गए तो गए नही कभी दिखाई नही देते हैं। तक्कीपुर गांव में नालियां बजबजा रही हैं। सड़क के ऊपर पानी बह रहा है।लोगों के निकलने के लिए रास्ता नही है।जाते भी हैं तो ग्राम प्रधान के दरवाजे पर साफ सफाई करके चले आते हैं।क्षेत्र के रामपुर, इटोलीपुर, अंजना भैरों, गुरुवल , गढ़ीवा, तक्कीपुर कठरिया, सूदनपुर, में गलियों और नालियों में गंदगी पटी पड़ी है।ग्रामीणों ने बताया कि यहां कभी कभार ही सफाई कर्मियों के दर्शन हो पाते हैं।कुछ दिन पहले जिम्मेदार अधिकारियों ने गांव गांव टीम लगाकर सफाई करवाने के लिए कहा था लेकिन काम मे केवल खानापूर्ति की जा रही है।
देखे वीडियो।