उन्नाव।राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष द्वारा “एक पेड़-एक जिंदगी” अभियान के तहत कुसुम्भी नवाबगंज मनिकापुर उन्नाव शहर अन्य क्षेत्र स्थित चौपाल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल गुरबीरपाल ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने की।अभियान के तहत मुख्य अतिथि और संस्था के सदस्यों ने मिलकर चौपाल गांव व शहर व अन्य स्थानों पर लगभग 2000 पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की भी शपथ लिया और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। गांव की चौपाल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने अपने-अपने नाम से पौधारोपण किया और उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है,इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है, पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब से हर व्यक्ति को एक पौधा अपने जन्मदिन पर लगाने के लिए संस्था द्वारा उन्हे प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वह फल फूलने के बाद वातावरण को शुद्ध कर सके। पर्यावरण संरक्षण विभिन्न प्रकार के छायादार फलदार पौधे जैसे जामुन, आंवला, अमरूद, शीशम एवं केशिया गलुका आदि के पौधे लगाए गए।पौधारोपण कार्यक्रम में रमेश राणा,राकेश,सुशील पंचाल, शेरसिंह,जसबीर सिंह,प्रितपाल, राजकुमार,दिनेश आदि ने पौधा रोपण किया।