विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11-31 जुलाई कार्यक्रम की हुई शुरुआत,सदर विधायक ने परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

0
56
Oplus_131072

उन्नाव।विकसित भारत की नई पहचान! परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान!! के बैनर तले गुरुवार को सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा ज़िला महिला चिकित्सालय, उन्नाव से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ फीता काट कर साथ ही परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया एवं परिवार नियोजन काउंटर (प्रदर्शनी) का अवलोकन किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ हरि नंदन प्रसाद तथा मुख्य चिकित्साअधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव डॉ फौजिया अंजुम नोमानी के द्वारा विधायक का स्वागत किया ।

मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11 जुलाई ,2024 से 31 जुलाई ,2024 तक जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी प्रकार की परिवार नियोजन की सेवा समस्त चिकित्सा इकाइयों पर प्रदान की जाएगी जिस में ब्लॉक स्तर इकाइयों पर नसबंदी की सेवा नियत सेवा दिवस पर उपलब्ध रहेगी।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार नियोजन ने अवगत कराया कि पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गति विधियों का आयोजन जैसे जनपद के साथ साथ सभी 16 ब्लॉक में सारथी वाहन के द्वारा परिवार नियोजन साधनों का प्रचार प्रसार,सभी उपकेंद्र पर प्रत्येक आशा एरिया में जन जागरूकता हेतु सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बढ़ती जनसंख्या का नियंत्रण अति आवश्यक है।अतः इस पुनीत कार्य में सभी का योगदान आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ने अवगत कराया कि ज़िला महिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन की स्थाई विधि महिला नसबंदी की सेवा के अतरिक्त अस्थायी परिवार नियोजन की विधियां जैसे डिलीवरी के बाद पीपीआईयूसीडी,आईयूसीडी,गर्भ निरोधक तिमाही इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गोली, दैनिक माला एन गर्भ निरोधक गोली,कंडोम एवं आपात कालीन गर्भ निरोधक गोली की सेवा प्रतिदिन उपलब्ध है।इस अवसर पर पुरूष चिकत्सालय के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक गुप्ता, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव, डॉ तौसीफ रिजवी,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक इंतजार अहमद सिद्दीकी,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक ज्योति भूषण पांडे,जिला परिवार नियोजन प्रबंधक डॉ मोहम्मद आरिफ, महिला चिकित्सालय प्रबंधक ममता श्रीवास्तव,जिला विशेषज्ञ टीएसयू डॉ ए०बी०फारूकी, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ रानू कटियार,पीएफआई से कपिल श्रीवास्तव, पीएसआई इण्डिया से अनुरेश सिंह,बिकेश कुमार, पूजा सिंह, अंकिता सिंह ,एवं मनिंदर सिंह,आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here