उन्नाव।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गंजमुरादाबाद ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अजय कटियार की अगुवाई में बी आर सी -गंजमुरादाबाद में डिजिटल उपस्थिति के विरोध में पूर्ण बहिष्कार करने के लिए भारी संख्या में ब्लॉक के सभी शिक्षकों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने को ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटियार ने अपने जोशीले विचारों के साथ संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों को अपनी मांगों यथा 31 उपार्जित अवकाश,15 हाफ सी एल, राज्य कर्मचारी का दर्जा, मेडिकल सुविधा, प्रतिकर अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी मांगों के लिए मैदान में डटे रहकर संघर्ष करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब -जब शिक्षक लामबंद हुआ है तब -तब शासन को हमारी जायज मांगों को मानना पड़ा है। शिक्षक की गोद में प्रलय तथा निर्माण निहित है। हमने सरकारों को बनाया भी है और बिगाड़ा भी है। धरने में कार्यसमिति के पदाधिकारियों मंत्री अवधेश कनौजिया, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश, सहकोषाध्यक्ष नीतीश कनौजिया तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणधीर सिंह , मंत्री सिद्धार्थ गौतम सहित कई पदाधिकारियों ने अपने जोशीले और तार्किक विचारों से शिक्षकों में जोश भरा।
अन्त में इस अमानवीय तथा अव्यवहारिक ऑनलाइन डिजिटल उपस्थिति सहित पूरी व्यस्था के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित करने हेतु सभी शिक्षकों ने असहमति का हस्ताक्षर अभियान चलाने के उपरांत कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस मौके पर भारी तादाद में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।