संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव के पास स्थित नोन नदी के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया।घटना में ट्रेलर में सवार चालक व क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कोरियाँ चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से भेजा सी एच सी घाटमपुर जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों का किया उपचार, बुधवार दोपहर 3 बजे सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव नोन नदी के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। घटना में ड्राइवर अनिल पुत्र रामनारायण 40 निवासी कस्तूरीपुर व क्लीनर रोहित पुत्र श्यामू निवासी कोरियां घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है,जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया गया है।